राष्ट्रीय

नेशनल हाईवे पर गलत एंट्री, ट्रैक्टर को कई मीटर घसीटती रही लॉरी, मासूम समेत 5 मरे


तेलंगाना के सूर्यापेट में मुनागला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर से लॉरी की टक्कर में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में सवार सभी लोग अयप्पा मंदिर में पूजा से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना भयावह था कि लॉरी कई मीटर तक ट्रैक्टर को घसीटते हुए ले गई।  स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में कम से कम 30 लोग यात्रा कर रहे थे। ट्रैक्टर ने गलत रास्ता लिया और हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में एंट्री कर ली। उसी दौरान विजयवाड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार लॉरी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि तेज रफ्तार लॉरी ट्रैक्टर को कई मीटर तक घसीटती चली गई और रुक गई। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। हादसे में घायल और मरने वाले मुनागला के बाहरी इलाके में एक भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सड़क हादसे में थेनेरू प्रमिला (35), चिंताकयाला प्रमीला (33), उदय लोकेश (8), नरगोनी कोटैया (55) और गुंडू ज्योति (38) की मौत हो गई।