Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद यूनिटेक के चंद्रा बंधुओं को मुंबई की अलग-अलग जेलों में किया गया शिफ्ट


  1. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को यहां तिहाड़ जेल से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और रायगढ़ के तलोजा केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. न्यायालय ने गुरुवार को ही दोनों भाइयों को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मुंबई के अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे.

संदीप गोयल ने की स्थानांतरण की पुष्टि

महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने पुष्टि की है कि चंद्रा बंधुओं को शनिवार को स्थानांतरित किया गया. इस पूरे मामले में संदीप गोयल ने कहा, ”संजय और अजय चंद्रा, दोनों को पुलिस की पहरेदारी में शनिवार सुबह ट्रेन से मुंबई ले जाया गया. वे दोनों मुंबई पहुंच गए हैं और रविवार तड़के उन्हें वहां की जेलों में भी भेज दिया गया है.”

आरोपियों के स्थानांतरण के पीछे ये है मुख्य वजह

बताते चलें कि इस पूरे मामले में न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की पीठ ने कहा था कि संजय चंद्रा और अजय चंद्रा के आचरण तथा जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पेश की गई दो रिपोर्ट में आदेशों के उल्लंघन तथा न्यायालय के क्षेत्राधिकार को कमतर करने संबंधी ”गंभीर एवं व्यथित करने वाले” मुद्दे उठाए गए हैं. पीठ ने अपने आदेश में कहा, ”इन परिस्थितियों में हम दोनों आरोपियों- अजय चंद्रा और संजय चंद्रा को तिहाड़ जेल से ऑर्थर रोड जेल, मुंबई और तलोजा केंद्रीय जेल, मुंबई स्थानांतरित करने का निर्देश देते हैं.” कोर्ट ने इस मामले में 27 पेजों में आदेश दिए हैं.