यूक्रेन के शहर खेरसॉन से रूसी सैनिकों की हुई वापसी को यूक्रेन की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। यहां से रूस की वापसी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पहली बार इस शहर में कदम रखा और शहर की मुख्य प्रशासनिक इमारत पर झंडा भी फहराया। उन्होंने यहां मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर राष्ट्रगान भी गाया। यूक्रेन की तरफ से इस मौके की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। रूस के लिए एक काला सागर के नजदीक रणनीतिक महत्व का ठिकाना था। इस बीच रूस ने उन खबरों का खंडन किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के खेरसॉन आने से इस जगह के स्टेटस में कोई बदलाव आएगा। बता दें कि पिछले माह ही रूस ने एक समारोह में इसको अपनी सीमा में मिलाने का ऐलान किया था। वहीं दूसरी तरफ जेलेंस्की ने कहा कि यहां पर आना काफी खास है। उन्होंने कहा कि यहां पर आकर बात करना इस बात का सबूत है कि हम केवल वादा ही नहीं करते हैं बल्कि उसको पूरा करना भी बखूबी जानते हैं। गौरतलब है कि रविवार को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेनी सेना को खेरसॉन में रूस द्वारा किए गए युद्ध अपराध के सैकड़ों और नए सबूत मिले हैं। उनका ये बयान यूक्रेन की सेना के खेरसॉन में प्रवेश के बाद आया था। जेलेंस्की ने ये भी कहा कि यूक्रेन को खत्म करना असंभव है। आपको बता दें कि खेरसॉन पर रूस ने युद्ध की शुरुआत में ही कब्जा कर लिया था। इस शहर के यूक्रेन के हाथों वापस जाने को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हार के तौर पर देखा जा रहा है। यूक्रेनी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कहा जा रहा है कि रूस ने काफी कोशिश की लेंकिन इसके बाद भी वो कीव तक नहीं पहुंच सका और उसको वापस जाना पड़ा। यूक्रेन के नागरिकों की भी उम्मीद अब इस बात को लेकर बढ़ गई है कि जल्द ही यूक्रेन की जमीन को रूस से वापस ले लिया जाएगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि खेरसान से जाने से पहले रूसी सैनिकों ने इसे पूरी तरह तबाह कर दिया है। यहां न तो बिजली है और न ही इंटरनेट, न ही पानी है।
Related Articles
मंगल पर इंसान की एक और दस्तक, नासा का ‘Perseverance’ सुरक्षित Mars पर उतरा
Post Views: 673 नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का रोवर (घूमने फिरने वाला यंत्र) ‘पर्सवियरन्स’ (Perseverance) आखिरकार मंगल पर उतर गया है। बता दें कि Perseverance ने ये उपलब्धि बहुत संकटपूर्ण आखिरी चरण को पार करने के बाद हासिल की है। इस रोवर ने बीते साल जुलाई में पृथ्वी से अपनी यात्रा की शुरूआत की […]
चंदौली I मातृभाषा सप्ताह के समापन पर पुरस्कार वितरण
Post Views: 1,005 चहनियां। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सप्ताह का समापन हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरीक के आयोजन एवं पुरस्कार वितरण के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय हृदयपुर के परिसर में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सप्ताह का आयोजक गत 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2021 तक आयोजित था। जिसमें विभागीय आदेश निर्देश के क्रम में सप्ताह के […]
गोवा में पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 15-20 संदिग्धों को हिरासत में लिया
Post Views: 236 पणजी (गोवा)। दक्षिण गोवा के वास्को इलाके में पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। शनिवार को यह मामला उजागर हुआ। घटना के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मौके से 15-20 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जाता […]