मुगलसराय। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जे जे नर्सिंग होम व आईएमए के तत्वावधान में जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा० राजीव के नेतृत्व मधुमेह जन जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के जिसमे एस जी पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली में जन जागरूकता करते हुए नगर भ्रमण किया गया। इसके पूर्व मझंवा विधायक डा० विनोद बिंद द्वारा स्थानीय सुभाष पार्क के समीप गुब्बारा उड़ा व हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया गया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि नगर को स्वस्थ रखने की यह एक मजबूत कड़ी साबित हो सकती है। इसकी और वृहदता की आवश्यकता है जिससे अन्य क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित हो सकें। मौके पर डा० एस एम दूबे, डा० सी एस झा, सीएम एस रेलवे अस्पताल डा० पांडया, डा० सी सोम, डा राहुल सिंह, डा० प्रदीप गुप्ता, डा० मनीष चौधरी, डा० उमाशरण पांडेय सहित अन्य चिकित्सक व सैकड़ों की संख्या मे गणमान्य राजनैतिक सामाजिक संस्था के लोग मौजूद रहे। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मधुमेह जन जागरूकता में और विस्तारीकरण की आवश्यकता है। इस दौरान डा० डी पी सिंह, डा० राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, डा० निशान्त सिंह व डा अमित गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे। नि:शुल्क जांच शिविर में लगभग 1500 मरीजों का शुगर, 100 मरीजों का फाईब्रो स्कैन व 60 मरीजों की आंख की जांच की गयी