- UPSC Recruitment 2022: आवेदन से पहले जानें योग्यता
यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक असिस्टेंट हाइड्रोलॉजिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी या अप्लाईड जियोलॉजी या जियो-एक्स्प्लोरेशन या अर्थ साइंस या रिसोर्स मैनेजमेंट या हाइड्रोलॉजी में एमएससी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इंजीनियरिंग जियोलॉजी में एमटेक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार, जूनियर टाइम स्केल पदों के लिए स्नातक डिग्री और लेबर लॉ या लेबर वेलफेयर या इंडस्ट्रियल रिलेशंस या पर्सनल मैनेजमेंट में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
- सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर – 7
- एग्रीकल्चर इंजीनियर – 1
- असिस्टेंट डायरेक्टर (कारपोरेट लॉ) – 13
- असिस्टेंट केमिस्ट – 1
- असिस्टेंट हाइड्रोलॉजिस्ट – 70
- जूनियर टाइम स्केल – 29
- असिस्टेंट केमिस्ट – 6
- असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट – 9
- असिस्टेंट जियोफिजिसिस्ट – 1
- असिस्टेंट केमिस्ट – 14
- लेक्चरर (एजुकेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर एजुकेशन) -1
- लेक्चरर (अंग्रेजी) -1
- लेक्चरर (हिंदी) -1
- लेक्चरर (ह्यूमैनिटीज) -1
- लेक्चरर (मैथमेटिक्स) -1
- लेक्चरर (फिलॉस्फी) -1
- लेक्चरर (साइंस) -1
- लेक्चरर (सोशियोलॉजी) -1
- लेक्चरर (साइक्लॉजी) -1