Latest News खेल

IND vs NZ: बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I मैच, अपनाएं ये तरीका


नई दिल्ली, । टी20 वर्ल्ड कप 2022 की दो सेमीफाइनलिस्ट टीम 3 एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। 3 मैचों की T20I और वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 नवंबर को वेलिंगटन में होने जा रहा है। इस सीरीज में जहां एक तरफ वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों के बिना हार्दिक के नेतृत्व में युवा टीम के साथ अपना दम भरेगी।

इस सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर की बात करें तो अमेजन प्राइम वीडियो है जहां ये सीरीज दिखाई जाएगी। फैंस के सामने इस सीरीज को देखने के लिए अच्छी-खासी रकम चुकाने की समस्या थी क्योंकि किसी भी टीवी चैनल पर यह मुकाबला नहीं दिखाया जाने वाला था।

jagran

लेकिन हम आपकी इस समस्या का हल लाएं हैं जिससे न तो आपको किसी ऐप की सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत होगी और न ही आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। आप फ्री में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस T20I और वनडे सीरीज को देख पाएंगे।

यदि आप भी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस T20I और वनडे सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो इस सीरीज के बारे में कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

jagran

कब शुरू हो रहा है टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज?

18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। पहले 3 मैचों की T20I सीरीज होगी और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज होगी। टी20 मुकाबले क्रमश: 18, 20 और 22 नवंबर को जबकि वनडे मैच 25, 27 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे।

कहां होगी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज?

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज न्यूजीलैंड के 6 अलग-अलग स्टेडियम में खेली जाएगी।

कितने बजे शुरू होगा T20I और ODI मैच?

भारतीय समयनुसार सभी T20I मुकाबले दोपहर 12 बजे जबकि वनडे मुकाबले सुबह 7 बजे शुरू होंगे।

कहां देख सकते हैं टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज?

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक मोटी रकम देनी पड़ सकती है। यदि आप इस सीरीज को मुफ्त में देखना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा सीरीज से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए दैनिक जागरण की वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।