चंदौली

चंदौली। स्मार्टफोन से शिक्षा क्षेत्र में आएगी क्रांति:अरुण


चहनियां। श्री हरिहर राजमती संस्कृत महाविद्यालय रामगढ़ बरिया में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन टेबलेट का नि:शुल्क वितरण समारोह पूर्वक किया गया। समारोह में कार्यक्रम में प्रबंधक हरिहर यादव एवं मुख्य अतिथि अरुण जायसवाल ब्लाक प्रमुख चहनियां द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ के उपरांत महाविद्यालय के जागृति यादव व कंचन यादव के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को डिजिटल एजुकेशन से जोडऩे के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार की सराहनीय योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे एजुकेशन का स्तर और ऊंचा हो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन टेबलेट वितरण की नि:शुल्क योजना बहुत ही सराहनीय है । इस योजना का लाभ छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाएगी। इस दौरान नोडल अधिकारी मुकेश यादव, प्राचार्य त्रिभुवन प्रसाद मौर्य, अनुज यादव प्रधानचार्य, शिवदत्त पांडेय, डॉ सुभाष यादव, अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे।