Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Bank Strike: परेशानी से बचना है तो झटपट निपटा लें सभी काम, इस दिन है बैंकों की हड़ताल


नई दिल्ली, । Bank Strike 2022:  अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम करने हैं और आप इसे वीकेंड में करने की सोच रहे हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 19 नवंबर, 2022 को  बैंकों की देशव्यापी हड़ताल (Strike) है। इस दिन बैंकिंग से जुड़े सारे काम ठप हो सकते हैं।

बैंकों की यह हड़ताल ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) की तरफ से की बुलाई जा रही है।स बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की ओर से एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल के संबंध में नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सूचित किया गया था कि सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाना चाहते हैं।

jagran

हो सकती है परेशानी

19 नवंबर को होने वाली हड़ताल से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हड़ताल होने की वजह से बैंकों के कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा, यह हड़ताल शनिवार के दिन है और इसके दूसरे दिन रविवार होने की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में कैश खत्म हो सकता है। इसलिए अगर आपको नकद रुपयों की जरूरत है तो 18 नवंबर को ही निकाल लें।

हालांकि, हड़ताल के दिन बैंक की शाखाओं और कार्यालयों में सही से कामकाज हो सके, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इन वजहों से है Bank Strike

बैंक हड़ताल बुलाने के पीछे ट्रेड यूनियन के अधिकारों का हनन के अलावा नौकरियों पर मंडराते खतरे, सरकारी बैंकों में सैलरी रिजर्वेशन से इनकार और बैंक कर्मचारियों से सही बर्ताव न होना जैसे कारण गिनाए जा रहे हैं। इसके समर्थन में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा की मांगों के लिए हड़ताल का ऐलान किया है।

इसके लिए यूनाइटेड फोरम ने भी ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले हड़ताल को अपना समर्थन दिया है।