अमेरिका ने एक बार फिर से भारत के साथ उसके संबंधों को विश्व स्तर पर अहमियत दी है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि भारत उसका एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। अमेरिका के विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने नियमित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बेहद मधुर ताल्लुक हैं। दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान उस सवाल के बाबत दिया गया जिसमें भारत और अमेरिकी संबंधों की तुलना दूसरे देशों से की गई थी। पटेल ने सवाल के जवाब में कहा कि बिल्कुल अन्य देशों की तरह भारत और अमेरिका के संबंध भी काफी मजबूत हैं। प्रवक्ता ने कहा कि भारत केवल अमेरिका के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए अमेरिका का अहम साझेदार है। आसियान सम्मेलन हो या और कोई भी दूसरा मंच, दोनों देशों ने हमेशा ही संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया है। पिछले दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी, जिसमें कई मुद्दाें पर गहन चर्चा की गई थी। अमेरिका के लिए भारत के प्राथमिकता भी है। बता दें कि इससे पहले एंटनी ब्लिंकन और एस जयशंकर के बीच 17वें ईस्ट एशिया समिट के दौरान मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया था। इस समिट में जयशंकर के साथ उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन संकट, इंडो-पेसेफिक, ऊर्जा और जी-20 देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।
Related Articles
Earthquake in Japan: जापान के पूर्वोत्तर तट पर भूकंप के जोरदार झटके, सुनामी की चेतावनी
Post Views: 688 टोक्यो, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज रात लगभग 8.06 बजे जापान के टोक्यो से 297 किमी उत्तर पूर्व में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। जापान के पूर्वोत्तर तट पर बुधवार को आए जोरदार भूकंप से इमारतें हिल गईं और सुनामी की चेतावनी दी गई। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार, भूकंप […]
यूक्रेन और रूस सैन्य संघर्ष के बीच पुतिन ने जताई समाधान की उम्मीद,
Post Views: 589 मास्को, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एक बयान में कहा है कि मास्को को अभी भी यूक्रेन के साथ शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद है, हालांकि लड़ाई जारी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ मंगलवार को क्रेमलिन में बैठक के दौरान पुतिन ने कहा कि रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के […]
India-Pakistan at SCO Summit : नाम लिए बगैर भारत ने इस मंच से पाक को धोया, आतंकवाद पर दिखाया आईना
Post Views: 406 नई दिल्ली, । SCO Summit India Raised the Issue of Terrorism: शंघाई सहयोग संगठन की यह बैठक भारत के लिहाज से काफी अहम है। इसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने साथ मंच साझा किया है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक ऐसे […]