गुवाहाटी, । भारतीय रेल ने देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) को सप्ताह में दो बार चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन असम से शुरू होकर तमिलनाडु के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी तक जाती है। इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने शनिवार को कहा कि विवेक एक्सप्रेस को सप्ताह में दो बार चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन 22 नवंबर से सप्ताह में दो बार उपलब्ध होगी।
NFR ने दी जानकारी
NFR द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रेन नंबर 15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस जो पहले सप्ताह में सिर्फ एक दिन शनिवार को चलती थी अब यह ट्रेन 22 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को अतिरिक्त रूप से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 15905 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस जो वर्तमान में सिर्फ गुरुवार को चलती है। अब यह ट्रेन 27 नवंबर से रविवार को भी उपलब्ध होगी।
नौ राज्यों से होकर गुजरती है विवेक एक्सप्रेस
मालूम हो कि भारतीय रेल में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में शामिल 15906 नंबर की डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस असम के डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक जाने वाली इस ट्रेन को 19 नवंबर, 2011 को हरी झंडी दिखाई गई थी। यह ट्रेन 80 घंटे से अधिक समय में कुल 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस दौरान यह ट्रेन नौ राज्यों से होकर गुजरती है। लंबी दूरी और समय के हिसाब से यह ट्रेन फिलहाल भारत की लंबी सफर को तय करने वाली ट्रेन है। नवंबर 2011 में हरी झंडी मिलने के बाद यह ट्रेन लगातार अपनी सेवा दे रही है।