कंगना रनोट ने हाल ही में कहा है कि इस वर्ष दृश्यम 2 और भूल भुलैया 2 यह दोनों ही फिल्में है जिन्होंने बॉलीवुड को बचाने का काम किया है और इन दोनों ही फिल्मों में सुपरस्टार तब्बू की अहम भूमिका है। कंगना रनोट ने तब्बू की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि वह अकेले के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचा रही है। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि तब्बू बॉलीवुड की उन दो फिल्मों में है, जो दोनों ही फिल्में इस वर्ष सफल रही है। कंगना रनोट ने यह भी कहा कि तब्बू स्टारडम के पीक पर अपने उम्र के 50 वर्ष पूरे करने के बाद पहुंची हैं। गौरतलब है कि तब्बू की उम्र 52 वर्ष है। कंगना रनोट ने यह भी कहा कि तब्बू इस समय बहुत अच्छा कर रही है। वह कहती हैं, ‘इस वर्ष 2 फिल्मों ने बहुत अच्छा किया है। पहली है भूल भुलैया 2 और दूसरी है दृश्यम 2। दोनों ही फिल्मों में तब्बू की अहम भूमिका है, जो 50 की उम्र पार करने के बाद भी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। उनकी टैलेंट और कंसिस्टेंसी का कोई जवाब नहीं। वह अपने बेस्ट और करियर की स्टारडम की पीक पर पहुंची है।’ कंगना रनोट ने तब्बू को प्रेरणादाई भी बताया। वह आगे लिखती है, ‘मुझे लगता है महिलाओं को ज्यादा क्रेडिट मिलना चाहिए। वह अपना काम बहुत ही ज्यादा समर्पण के साथ करती है। तब्बू एक प्रेरणादाई महिला है।’ इसके साथ उन्होंने तीन क्लैपिंग इमोजी भी शेयर की है।