News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Online Games पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की GoM कर सकता है सिफारिश


नई दिल्ली, । ऑनलाइन गेम्स पर जीएसटी की दर को लेकर जल्द कोई बड़ा फैसला हो सकता है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकारों के मंत्रियों का पैनल ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश कर सकता है। इसमें दोनों ही प्रकार के ऑनलाइन गेम्स ‘गेम ऑफ स्किल’ और ‘गेम ऑफ चांस’ को शामिल हो सकते हैं।

इसके साथ ही अब ऑनलाइन गेम्स पर जीएसटी कैलकुलेशन करने तरीके में भी बदलाव हो सकता है। मौजूदा समय में ऑनलाइन गेम्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है।

jagran

मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंत्रियों के समूह (GoM) ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है और अब इसे जल्द जीएसटी परिषद को सौपा जा सकता है। बता दें, मंत्रियों ने समूह ने जून में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद को रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें भी 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की गई थी।

उस समय मंत्रियों के समूह ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ‘गेम ऑफ स्किल’ और ‘गेम ऑफ चांस’ में अंतर किए बिना 28 प्रतिशत जीएसटी लगानी चाहिए। इसमें कीमत के साथ खिलाड़ी के द्वारा दी जाने वाली एंट्री फीस को भी शामिल किया जाना चाहिए।

jagran

28 प्रतिशत जीएसटी से सेक्टर पर पड़ेगा बुरा असर

जानकारों का मानना है कि 28 प्रतिशत जीएसटी लगने से सेक्टर पर बुरा असर पड़ेगा। अधिक टैक्स के कारण गेम कंपनियों के लिए भी खिलाड़ियों को इनाम देने के लिए काम राशि बचेगी। इसके साथ ही गैरकानूनी गेम्स पोर्टल की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।

 

तेजी से बढ़ रहा बाजार

केपीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर 2024-25 तक 29,000 करोड़ रुपये का हो सकता है, जो कि 2021 में 13,600 करोड़ रुपये का था।