Latest News खेल

Aus vs Eng: डेविड वार्नर ने 1043 दिन के बाद लगाई वनडे सेंचुरी,


नई दिल्ली, : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और इनकी इस पारी के दम पर कंगारू टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 ओवर में 5 विकेट पर 355 रन बनाए। बारिश की वजह से इस मैच को 48-48 ओवर का कर दिया गया था। इस मैच में डेविड वार्नर ने 1043 दिनों के बाद अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया जबकि हेड ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। 

डेविड वार्नर व ट्रेविस हेड के शतक

इस मैच में डेविड वार्नर ने 102 गेंदों पर 2 छक्के व 8 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली और ये उनके वनडे करियर का 19वां शतक था। वहीं ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों पर 4 छक्के व 16 चौकों की मदद से 152 रन बनाए और ये उनके वनडे करियर की अब तक की बेस्ट पारी रही साथ ही तीसरा वनडे शतक रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 269 रन की जबरदस्त साझेदारी की।

अपनी इस पारी के साथ डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे कर लिए। वार्नर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 139 पारियों में 44.83 की औसत के साथ 6007 रन बनाए हैं। उन्होंने 19 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 179 रन का रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में आस्ट्रेलिया की तरफ से स्मिथ ने 21 रन, स्टाइनिस ने 12 रन, मिचेल मार्श ने 30 रन जबकि एलेक्स कैरी 12 रन और लाबूशाने 8 रन बनाकर नाबाद रहे।