IIM CAT 2022: इस रविवार कैट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय प्रबंध संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न प्रबंधन पाठ्यक्रमों में अगले साल दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु कॉमन ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन इसी रविवार, 27 नवंबर 2022 को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन किए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in पर लॉग-इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ एग्जाम नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों के पालन करना आवश्यक होगा, इनमें से कुछ निम्नलिखित है:-
- कैट 2022 परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सर्दी को ध्यान में रखते हुए बिना पॉकेट वाले स्वेटर या कार्डिगन, प्लेन पुलोवर, मोजे, आदि पहनने की छूट है।
- हालांकि, उम्मीदवारों को मोटे सोल वाले फुटवीयर और जूतों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। बिना हील वाली सैंडल या जूते पहनने की छूट है।
- अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, ब्लुटूथ डिवाइस, आदि साथ न ले जाएं।
- परीक्षा केंद्र में गॉगल्स, पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप आदि जैसी वस्तुएं न ले जाएं।
- डिजिटल घड़ियाँ या स्मार्ट घड़ियाँ, कलाई घड़ियाँ, कंगन, कैमरा, आभूषण और धातु की वस्तुएँ आदि भी प्रतिबंधित हैं।
- परीक्षण प्रयोगशाला के अंदर कोई भी आभूषण (या धातु युक्त कोई वस्तु), मोटे तलवों वाले जूते/जूते और बड़े बटन वाले वस्त्र न पहनें।
- बता दें कि कैट 2022 परीक्षा 2-2 घंटों की तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। जो कि सुबह 8.30 बजे, 10.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी। कैट क्वेश्चन पेपर में तीन सेक्शन होंगे। ये सेक्शन हैं – क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन एवं डाटा इंटप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग।