चंदौली

चन्दौली।भगवान अवधूत राम का मना तीसवां महानिर्वाण दिवस


मुगलसराय। परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी का तीसवाँ महानिर्वाण दिवस पूज्य माँ श्री सर्वेश्वरी सेवा संघ के प्रांगण में मनाया गया। प्रात: काल माँ गंगा का पूजन एवं कलश यात्रा निकाली गयी जो अघोरान्ना परो मंत्रो नास्ति तत्वं गुरोरू परम का जाप करते हुए परम पूज्य श्री अघोरेश्वर के चरण पादुका तक पहुंच कर सम्पन्न हुई। इसके बाद परम पूज्य श्री अघोरेश्वर महाप्रभु के शिष्य पूज्य श्री गुरुबाबा जी और पूज्य श्री अनिल बाबा जी के द्वारा हवन.पूजन करने के बाद खट्वांग कपाल दिग्बन्धन पूजा की गयी। दिन में भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा और सांयकाल अघोरेश्वर गुरुकुल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विचार-गोष्ठी में पूज्य श्री गुरूबाबा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि इस वर्ष अघोरेश्वर भगवान रामजी की महासमाधि की तीसवीं वर्षगांठ हैं। उन्होंने कहा कि उस समय बाबा सूर्यदेव राम, मैं बाबा संभव राम और अन्य बहुत सारे लोग न्यू यॉर्क में थे और हम सभी लौटकर वाराणसी आये थे। बाबा के अंत्येष्टि क्रिया हेतु अघोरेश्वर जैसी दिव्य एवं इश्वरीय आत्मा का अवतरण मानव शरीर में अवधूत भगवान राम के रूप में हुआ था। वे आधुनिक काशी के सबसे प्रख्यात एवं पुज्यनीय संत थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशांत तिवारी, हर्ष वर्धन सिंह, डॉ० आर के सिंह, डॉ० पी० के० सिंह, श्री बी० एन० सिंह, डॉ० अशोक मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, सुनीता चौहान और अघोरेश्वर गुरुकुल के बच्चें एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।