धानापुर। सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने चंदौली जिला प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए केंद्र प्रदेश भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। श्री सिंह ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी बड़े-बड़े दावों एवं कपोल वादो को जनता के साथ ठगी और धोखा करार दिया है। आरोप लगाया की जिले में सोसायटियों पर बिक रही डाई खाद की बोरियों में किसानों के साथ बड़ा छल किया जा रहा है। किसानों को लाचार बनाकर उनका जमकर शोषण किया जा रहा है। किसानों से पचास किलो डाई खाद का दाम लिया जा रहा लेकिन डाई की हर बोरियों में तीन से लेकर पाँच पाँच छह छह किलो तक खाद कम भेजा जा रहा है जो यह साबित कर रहा है कि भाजपा सरकार के दावे हाँथी के दो दाँत कि तरह है। एक तरफ तो भाजपा पूँजीवादी घरानों के लोगों को खुलेयाम लूट की छूट दे रखी है और दूसरी तरफ आम जनता का हितैषी शुभचिंतक होने का झूठा नाटक करती हैं जो लोग बड़े-बड़े उद्योग चला रहे जिनके ऊपर भाजपा का वरदहस्त है वे कंपनी वाले निडर होकर सरकार की कृपा एवं मिलीभगत से देश के श्रमिक किसानों, गरीब, कमजोर लोगों का खुलेआम शोषण कर रहे हैं डीएम इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे जाँच कराए एवं सम्बंधित विभाग से किसानों के साथ हुवी घटतौली की भरपाई कराएं जिन जिन किसानों को माप में कम खाद मिली है उनके घटतौली मानक के अनुरूप विभाग से पैसे वापस दिलाएं।
Related Articles
चंदौली।एसडीएम ने हास्पिटल व स्कूलों का किया निरीक्षण
Post Views: 413 सकलडीहा। एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूल व हास्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूली वाहन सहित अग्निशमन यंत्र व अन्य सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच किया। वही जांच में कमी मिलने पर सुधार लाने की हिदायत दी गयी। एसडीएम […]
चंदौली। जल ही जीवन मिशन के तहत किया जागरुक
Post Views: 291 चहनियां। जल ही जीवन मिशन के तहत एनजीओ टीम द्वारा गुरूवार को मारूफपुर स्थित आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में लघु नाटिका, शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली व सम्बोधन कार्य किया गया। बच्चों को साफ सफाई के लिए हाथ धोने के […]
चंदौली। बिजली समस्या को लेकर एक्सईएन से मिले अंजनी सिंह
Post Views: 629 धानापुर। समाजवादी चिंतक पूर्व सैनिक एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने भाजपा राज में जनपद के भीतर विद्युतीकरण में हुवी घोर अनियमितता को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण से मिलकर जनता के दु:खों को साझा करते हुए माँग किया कि मेरे क्षेत्र के विद्युत अनियमितताओं को जल्द दूर किया जाय। साथ […]