राष्ट्रीय

रेलवे ने माल ढुलाई में बनाया रिकार्ड, चालू वित्त वर्ष में कमाई 16 प्रतिशत बढ़ी


रेलवे की माल ढुलाई और उससे होने वाली आय चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में पिछले साल के स्तर को पार कर गई है। रेलवे ने गुरुवार को बताया कि अप्रैल-नवंबर, 2022 की अवधि में उसने 97.87 करोड़ टन माल की ढुलाई की जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 90.31 करोड़ टन था। इस तरह रेलवे की माल ढुलाई में इस दौरान आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।बता दें कि चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में रेलवे को माल ढुलाई से 1,05,905 करोड़ रुपये की आय हुई जो एक साल पहले की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। अप्रैल-नवंबर, 2021 में रेलवे को माल ढुलाई से 91,127 करोड़ रुपये की आय हुई थी। नवंबर महीने में रेलवे ने 12.39 करोड़ टन माल की ढुलाई की जो नवंबर 2021 के 11.69 करोड़ टन की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है। रेलवे ने अपने बयान में कहा कि ‘हंग्री फार कार्गो’ मुहिम के तहत माल ढुलाई को बढ़ावा देने की कोशिशों से उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है।वहीं, दूसरी ओर भारत गौरव ट्रेनों के किराए में रेलवे मंत्रालय 33 प्रतिशत तक छूट देने जा रहा है। मंत्रालय की ओर से किराया घटाने की मंजूरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दे दी गई है। देश में रेल पर्यटन एवं धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेनों की शुरुआत की गई है।बता दें कि विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों एवं तीर्थों के रुटों में यह ट्रेन चलाई जानी है। हालांकि, अभी रामायण एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें ही चलाई गई हैं, लेकिन किराया अधिक होने के कारण यात्री नहीं मिल रहे हैं। माना जाता है कि फिलहाल इन ट्रेनों में 50 फीसद के आसपास ही यात्री थे। ऐसे में रेलवे ने किराए में कटौती पर सहमति दी है।