Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरियाणा सरकार ने 27 जुलाई तक बढ़ाया कोविड-19 प्रतिबंध,


  • कोरोना की तीसरी लहर के आने की चर्चा के बीच हरियाणा सरकार ने कुछ राहतों के साथ कोविड-19 प्रतिबंधों को 27 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने रविवार को राज्य में आंशिक लॉकडाउन को एक और सप्ताह तक बढ़ाने के आदेश जारी किया है. इसके तहत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रात में कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

वहीं, हरियाणा में अब रेस्तरां और बार को 19 जुलाई से सुबह 10 से रात 11 बजे तक 50 फीसदी ग्राहक क्षमता के साथ खुलने की अनुमति मिली है. हालांकि, इस दौरान इन्हें सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा. रात 11 बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति है. जबकि, राज्य भर में सप्ताह के सभी सातों दिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा. इससे पहले 4 जुलाई को राज्य सरकार ने सप्ताहांत पर कर्फ्यू हटा लिया था.