Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab: सियासत के अजब रंगः सीएम चन्नी ने तेज किया प्रचार,


बरनाला/अमृतसर।   कांग्रेस में सीएम चेहरे का सस्पेंस खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनावी दौरे बढ़ा दिए हैं। पठानकोट से लेकर बरनाला तक वह ताबड़तोड़ जनसभाएं कर हैं। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को फिर माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंच गए हैं। इस महीने यह सिद्धू का दूसरा दौरा है। वह वीरवार सुबह लौटेंगे। बरनाला के गांव कोटदुना में बुधवार को प्रचार के दौरान चन्नी ने बैठे बुजुर्गाें के साथ ताश (सतरंगी) खेली और गांव की मुश्किलों पर बातचीत की।

वहीं, सिद्धू बुधवार दोपहर बाद कटड़ा पहुंचे। तीन बजे हेलीकाप्टर से सांझी छत पहुंचे और वहां से पैदल भवन के लिए रवाना हुए। सिद्धू ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी है। इसमें उन्होंने पूरा राजनीतिक सफर बताया है। वीडियो में सिद्धू तल्ख अंदाज में बोल रहे हैं ‘आइ एम नाट फार सेल।’ सिद्धू का एक वीडियो भी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें सिद्धू चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर मंत्र पढ़ते हुए और हाथों से कुछ इशारे करते दिखाई दे रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर उन्हें ‘तांत्रिक सिद्धू’ बताते हुए इस वीडियो का मीम बनाया गया है जो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार को अमृतसर हलका पूर्वी के वार्ड नंबर 25 में चुनाव प्रचार के दौरान का है।

सुनील जाखड़ को राज्यसभा में भेजकर नाराजगी दूर कर सकता है हाईकमान

अबोहर (फाजिल्का)। कांग्रेस में सीएम चेहरे की दौड़ से बाहर होने के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को हाईकमान राज्यसभा भेज सकती है। पंजाब में राज्यसभा की सात सीटें हैं, जिनमें से तीन कांग्रेस, तीन शिअद दल और एक सीट भाजपा के खाते में है। पांच पर नौ अप्रैल व दो पर चार जुलाई को कार्यकाल खत्म हो रहा है। शमशेर सिंह दूलो व प्रताप सिंह बाजवा का कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म हो रहा है। ऐसे में संभावना है कि जाखड़ को राज्यसभा भेजा जा सकता है