Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अमित शाह व राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस चाहती तो 1947 में ही आजाद हो गया होता गोवा


बिचोलिम, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस चाहती, तो पूरे देश के साथ गोवा भी वर्ष 1947 में ही आजाद हो गया होता। शाह ने बिचोलम में आयोजित एक रैली में कहा कि कांग्रेस गोवा के साथ हमेशा अन्याय करती रही है। न सिर्फ आजादी, बल्कि विकास के मामले में भी। उन्होंने कहा, ‘अगर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नेतृत्व निर्णायक होता, तो गोवा 15 अगस्त, 1947 को देश के अन्य हिस्सों की तरह ही आजाद हो गया होता। गोवा को काफी संघर्ष के बाद आजादी मिली है। इसमें काफी समय लग गया। गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान गोवा की आजादी के मुद्दे को उठाते हुए पूछा था कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।’ गोवा को 450 साल बाद 19 दिसंबर, 1961 को पुर्तगालियों से आजादी मिली थी।

गृह मंत्री ने कहा, ‘गोवा के लोगों के सामने दो ही विकल्प हैं। कांग्रेस पार्टी, जिसके नेता राहुल गांधी हैं और भाजपा, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करते हैं। कांग्रेस ने जहां गोवा में अस्थिरता व अराजकता पैदा की, वहीं भाजपा ने प्रदेश को स्थायित्व व विकास दिया।’ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर और गोवा के विकास में उनके योगदान का भी उल्लेख किया।