नई दिल्ली, । दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-19 स्थित जिला पार्क में मंगलवार सुबह एक नर शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में एएसआई के रूप में की गई।
एएसआई को सर्विस पिस्टल से गोली लगने का संदेह है। क्राइम व एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।