सर्वाइकल कैंसर का इलाज एचपीवी वैक्सीन से किया जा सकता है और भारत जल्द ही इस क्षेत्र में कदम उठाने वाला है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख डा. एनके अरोड़ा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर का उपचार एचपीवी वैक्सीन से हो सकता है। उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए एचपीवी वैक्सीन प्रदान करने में सक्षम हो जाएगा।जीका वायरस को लेकर डा. अरोड़ा ने कहा कि जीका वायरस के वैक्सीन पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जीका वायरस के वैक्सीन भारत में भी निर्माण करने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों की निगरानी कर रहे हैं और उनपर ध्यान रख रहे हैं।सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स की कोशिकाओं में होने वाला एक तरह कैंसर है, जिससे महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा, गर्भाशय के निचले हिस्से में होता है जो योनि से जुड़ता है। सर्वाइकल कैंसर के कारण हर देश में कई महिलाओं की मौत भी हो जाती है।