Latest News करियर

AP : पुलिस विभाग में 6511 कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन का मौका


 AP Police Recruitment 2023: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी या पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती या पुलिस एसआइ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस विभाग में 6511 कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एपी एसएलपीआरबी) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। बोर्ड द्वारा 28 नवंबर को जारी दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों (01/2022 और 02/2022) के अनुसार कुल रिक्तियों में से 411 एसआइ और 6100 कॉन्स्टेबल पदों के लिए हैं। जहां एसआइ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 14 दिसंबर से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 18 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं, वहीं कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से ही चल रही है और आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2022 है।

AP Police Recruitment 2023: 6511 कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

आंध्र प्रदेश पुलिस के लिए विज्ञापित 6511 कॉन्स्टेबल और एसआइ पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एपी एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, slprb.ap.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 300 रूपये ही है।

AP Police Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए योग्यता मानदंड

कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और एसआइ पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।