छपरा, सारण में जहरीली शराब कांड के बाद भी मौत का कारोबार जारी है। इधर, एक्शन में आई सारण पुलिस पिछले 24 घंटे में 34 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 670.6 लीटर शराब भी बरामद की गई है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि छापेमारी में 14 भट्ठी ध्वस्त करते हुए लगभग 3200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। 13-20 दिसंबर तक मद्यनिषेध विभाग ने विशेष समकालीन महाअभियान चलाकर 438 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 8248.22 लीटर शराब बरामद की है। 14 वाहन भी जब्त किए गए हैं। सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अंतर्गत लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। एसआइटी द्वारा कई लोगों को हिरासत में सघन पूछताछ एवं छापेमारी की जा रही है।
जदयू नेता का किरायेदार भी कर रहा शराब का कारोबार
बुधवार को देर संध्या तक मढ़ौरा थानाक्षेत्र के माधोपुर, मुबारकपुर व पियरपुरवां बिनटोली सहित एक दर्जन जगहों पर जगहों पर छापेमारी करके अर्द्ध निर्मित शराब नष्ट किया और कार्रवाई की गई। पुलिस ने मढ़ौरा स्टेशन रोड के महावीर मार्केट स्थित जदयू नेता के किरायेदार के पास से बरामद देसी व विदेशी शराब मामले पुलिस अपर निरीक्षक लवकुमार द्विवेदी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया है। उसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय निवासी अशोक महतो व उनका लड़का सरोज महतो शराब की बिक्री कर रहे हैं।
महिला कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया तो दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गये। इस दौरान सरोज महतो की पत्नी पूजा देवी घर में रखे कुछ समान को छुपाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने मौके से साठ पीस एट पीएम का टेट्रा पैक, दो बोतल अंग्रेजी, करीब दो लीटर देसी शराब के साथ करीब पंद्रह लीटर शराब को जब्त किया। मौके से पुलिस महिला को गिरफ्तार कर थाने लाई ।
पुलिस ने लोगों से की सूचना देने की अपील
इसके अलावा साथ डोर टू डोर सर्वे जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। आम लोगों से जहरीली शराब व इसके भंडारण और बिक्री की सूचना जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152-245023 और पुलिस नियंत्रण (गोपनीय शाखा) के दूरभाष संख्या 06152-232307 पर देने की अपील भी पुलिस कर रही है।