News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, BSF ने फिर नीचे गिराया ड्रोन, खेत से किया बरामद


तरनतारन। धुंध का दौर शुरू होते ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए बुधवार की रात को सीमा पार से ड्रोन भेजा गया। जिसे बीएसएफ ने निशाना बनाते गिरा दिया। हालांकि स्थानीय पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

खेत से ड्रोन बरामद

खेमकरण सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 101 बटालियन के जवानों ने बीओपी हरभजन स्थित बुर्जी नंबर-153-6 के पास बुधवार की रात को 7.46 मिनट पर पाक की ओर से हरकत महसूस की। जवानों ने नाइटविजन कैमरों की मदद से देखा कि बड़े आकार का काले रंग का ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जवानों ने अंधेरे में रोशनी करने वाला ईलू बम फेंका और ड्रोन पर निशाना लगाते 44 राउंड फायर किए। वीरवार को सुबह सर्च अभियान दौरान खेत से ड्रोन बरामद किया गया। जिसके बाद थाना खेमकरण व वल्टोहा की पुलिस को साथ लेकर इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि ड्रोन की बरामदगी के मद्देनजर बारीकी से जांच की जा रही है। अभी हाल फिलहाल में पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन भेजने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।