Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: 6 तारीख के बाद कर लेना नौकरी, AAP पार्षद ने अतिक्रमण पर एक्शन के लिए पहुंची टीम को दी धमकी


नई दिल्ली, । पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को आम आदमी पार्टी के पार्षद बंटी गौतम के विरोध का सामना करना पड़ा। 

बंटी गौतम ने निगम की टीम की कार्रवाई का विरोध किया और बुलडोजर के आगे धरने पर बैठ गए। पुलिस और निगम के अधिकारी पार्षद को हटा नहीं पाए। इसके बाद टीम को मौके से वापस लौटना पड़ा।

इस दौरान पार्षद और निगम की टीम के बीच काफी कहासुनी भी हुई। इस दौरान पार्षद ने निगम अधिकारियों को चेतावनी दी कि छह तारीख के बाद तुम्हें नौकरी करवाएंगे।

भाजपा ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा

एमसीडी चुनाव के बाद मेयर चुनाव को लेकर चुनाव दिलचस्प हो सकता है। भाजपा ने मंगलवार को मेयर चुनाव में एकतरफा जीत की आस लगाए बैठी आम आदमी पार्टी के सामने अपना उम्मीदवार उतारा है। भाजपा ने एमसीडी महापौर पद के लिए रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है।

6 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए 6 जनवरी को मतदान होना है। इस दिन सदन की स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव भी होगा। मेयर पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार की ओर से नामांकन भरे जाने के बाद 6 जनवरी को होने वाला चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।

15 साल बाद BJP के हाथों से गई निगम की सत्ता

उल्लेखनीय है कि 15 साल से दिल्ली नगर निगम (MCD) में काबिज भाजपा को इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी से हार का सामना करना पड़ा है। निगम के एकीकरण के बाद पहली बार 250 वार्डों में हुए चुनाव में भाजपा ने 104 पर तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत मिली है। चुनाव में कांग्रेस के खाते में मात्र 9 सीटें ही आई।