मुगलसराय। रामनगर इंडस्ट्रीयल एरिया में मैक्सवेल हास्पिटल एवं रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। साथ में संयोजन एवं प्रचार प्रसार का कार्य राकेश जायसवाल, शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं सुरेश पटेल ने मैक्सवेल हास्पिटल के प्रबंधक डॉ एम के शुक्ला के साथ एक सप्ताह से पूरी तन्मयता से किया। आज के आयोजन की व्यवस्था में मैक्सवेल हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम के साथ शैलेन्द्र कुमार सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, सुरेश पटेल, सुरेन्द्र सोनी, रतन कुमार सिंह, अंजनी अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, राम कृष्ण, पी के शाह, अतर सिंह, रामबाबू जयसवाल, महेश कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ सदस्य लगातार सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपन्न कराएं। कार्यक्रम के अंत में एशोसिएशन के संरक्षक आर के चौधरी एवं शेषपाल गर्ग ने सायंकाल 5 इसका समापन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त उद्योग चंदौली वी के कौशल जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मैक्सवेल अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ के एन पाण्डेय एवं एशोसियेशन के अध्यक्ष की उपस्थिति में सुबह 11 बजे किया गया। इस शिविर में 170 महिलाओं एवं 225 पुरुषों सहित कुल 395 लोगों का जांच, परामर्श एवं दवा वितरण किया गया।