अमरोहा। हसनपुर में सर्राफा व्यापारी से लूट के शक में पूछताछ के लिए बेटे को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने के सदमे में पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर पुलिस ने पिता की मृत्यु की भनक लगते ही युवक को छोड़ दिया है। मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी का है।
बाग में फंदे पर लटका मिला
मुहल्ला बुरावली रोड निवासी अब्दुल नईम 45 वर्ष का शव शनिवार सुबह तरारा मार्ग पर चौधरी अहतशाम के आम के बाग में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उसके बेटे बॉबी को हसनपुर पुलिस सर्राफ व्यापारी से लूट के शक में पूछताछ के लिए शुक्रवार शाम घर से उठाकर ले गई थी। बॉबी कुछ साल पहले बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। बेटे को पुलिस के उठाकर ले जाने के बाद से नईम सदमे में घर से गायब हो गया था। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह बाग में फांसी पर शव लटका देख कर मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था थाने
हसनपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था वह खुद आया था और खुद ही वह अपने घर चला गया है। घर से उठाकर लाने की बात से उन्होंने इन्कार किया है। उधर सैदनगली के प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि नईम की मृत्यु के मामले में जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।