CTET 2023 Postpone: सीबीएसई की सीटीईटी 2023 परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 चक्र की तारीखों का ऐलान हाल ही में 27 दिसंबर को किया। इसके मुताबिक परीक्षाएं 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 के बीच विभिन्न घोषित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी। इन तिथियों में 10 जनवरी 2023 भी शामिल है, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है और उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा 2022-2023 की इस तिथि में बदलाव करने के मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही सीटीईटी 2023 पोस्टपोन डिमांड का कारण है ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित डीएलएड परीक्षाओं की तारीख हो रहा डेट क्लैश।
CTET 2023 Postpone: सीटीईटी का इस एग्जाम से हो रहा डेट-क्लैश
दरअसल, ओडिशा बोर्ड द्वारा जारी डीएलएड एग्जाम 2022-23 शेड्यूल के मुताबिक 10 जनवरी को सेकेंड ईयर और सेकेंड ईयर बैक के पेपर पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में फर्स्ट ईयर बैक पेपर दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाना है। ऐसे में इन कोर्सेस की परीक्षाएं दे रहे वे सभी उम्मीदवार सीईटी 2022 की तारीख में बदलाव की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इन उममीदवारों को कहना है कि दोनों ही परीक्षाओं की तारीखें एक ही दिन पड़ने से हमें सीटीईटी परीक्षा छोड़नी पड़ सकती है। ऐसे में सीबीएसई को सीटीईटी दिसंबर 2022 की तारीखों में बदलाव करना चाहिए।
बता दें कि सीबीएसई द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सीटीईटी दिसंबर 2022 सेशन के शेड्यूल में घोषित तारीखों में से 28 व 29 दिसंबर की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। इसके बाद अब परीक्षाएं 9 जनवरी से आयोजित की जानी हैं। इस तिथियों पर परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।