Latest News

Gold Price Today: 2 साल में आज सबसे महंगा बिका सोना, ये है दाम बढ़ने की वजह,


नई दिल्ली, । भारत में सोने की कीमतें दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.6% बढ़कर 55,546 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 1.4% बढ़कर 70,573 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक बाजारों में, डॉलर इंडेक्स स्थिर रहने के साथ सोना लगातार बढ़ रहा है ,

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी विदेशी खरीदारों के लिए डॉलर की कीमत वाली बुलियन को अधिक आकर्षक बनाती है। आज वायदा बाजार में हाजिर सोना 0.8% बढ़कर 1,838.69 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 1.1% बढ़कर 24.25 डॉलर हो गई।

क्यों महंगा हो रहा सोना

डॉलर इंडेक्स का रुझान 3 महीने से कमजोर है और सोने की कीमतों में डॉलर की गिरावट से बेहतर परिणाम मिला है। सोने की कीमतों में 2022 की अंतिम तिमाही में 10% की उछाल देखी गई है और कीमतें एमसीएक्स में 50000 से 55000 तक बढ़ी हैं। ट्रेडर्स की निगाहें इस सप्ताह के अंत में होने वाली फेड की दिसंबर नीति बैठक के मिनटों पर होंगी, ताकि केंद्रीय बैंक के अगले कदम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। आपको बता दें कि फेड ने 75 बीपीए