Latest News खेल

PAK vs NZ: मैट हेनरी-ऐजाज पटेल ने 10वें विकेट के लिए कर डाली शतकीय साझेदारी


नई द‍िल्‍ली, । ऐसा लगता है कि पाकिस्‍तान के लिए घरेलू टेस्‍ट सीजन में कुछ भी अच्‍छा नहीं हो रहा है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में हार टालने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे टेस्‍ट में कीवी टीम को वापसी करने का शानदार मौका दे दिया। न्‍यूजीलैंड ने कराची में चल रहे दूसरे टेस्‍ट में एक समय 345 रन के स्‍कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर मैट हेनरी और ऐजाज पटेल ने 10वें विकेट के लिए 104 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को 449 रन के विशाल स्‍कोर पर पहुंचा दिया।

मैट हेनरी 68 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पटेल ने 35 रन की पारी खेली। हेनरी-पटेल की जोड़ी ने 24 ओवर तक पाकिस्‍तान के गेंदबाजों के हौसले पस्‍त किए। हेनरी-पटेल ने न्‍यूजीलैंड के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए छठी सबसे बड़ी साझेदारी की। न्‍यूजीलैंड के ब्रायन हेस्टिंग्‍स और रिचर्ड कोलोइगर ने 50 साल पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की थी, जो अब भी आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

न्‍यूजीलैंड के लिए टेस्‍ट मैच में 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

  • 151 – ब्रायन हेस्टिंग्‍स- रिचर्ड कोलिंज बनाम पाकिस्‍तान (ऑकलैंड, 1973)
  • 127 – बीजे वॉटलिंग-ट्रेंट बोल्‍ट बनाम बांग्‍लादेश (चट्टोग्राम, 2013)
  • 124 – जॉन ब्रेसवेल-स्‍टीफन बूक बनाम ऑस्‍ट्रेलिया (सिडनी, 1985)
  • 118 – नाथन एस्‍टल-क्रिस कैर्न्‍स बनाम इंग्‍लैंड (क्राइस्‍टचर्च, 2002)
  • 106* – नाथन एस्‍टल-डैनी मॉरिसन बनाम इंग्‍लैंड (ऑकलैंड, 1997)
  • 104 – मैट हेनरी-ऐजाज पटेल बनाम पाकिस्‍तान (कराची, 2023)

इससे पहले डेवोन कॉनवे ने पाकिस्‍तान के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में शतक जमाकर इतिहास रचा था। कॉनवे साल में अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कॉनवे ने टॉम लैथम (71) के साथ पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई थी और इसके बाद हेनरी-पटेल ने टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने का काम किया। पाकिस्‍तान के सामने टेस्‍ट जीतने की बड़ी चुनौती है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्‍ट ड्रॉ रहा था।