Latest News करियर बिहार राष्ट्रीय

बिहार बोर्ड ने 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, ये है नई तारीख


एजुकेशन डेस्क। BSEB Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड ने नौंवी कक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने साल 2024 में आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए नौंवी कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की लास्ट डेट को 16 जनवरी, 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब तक, जिन स्कूलों ने अभी तक अपने स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कंप्लीट नहीं किया है उनके पास अच्छा मौका है वे ऐसा कर सकते हैं। इस दौरान विलंब शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा, जिन संस्थानों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद शुल्क नहीं जमा हो पाया है तो ऐसे शिक्षण संस्थान भी सोलह जनवरी, 2023 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।

बोर्ड ने एक ट्वीट में यह भी सूचित किया कि कक्षा 9 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या आवेदन शुल्क का भुगतान करने में अगर कोई कठिनाइयों आती है तो स्कूल बीएसईबी हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, बिहार बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र रिलीज किए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। बीएसईबी कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 21 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू 

बोर्ड द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 की डेट शीट 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्टूडेंट्स ऑफिशियिल पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब परीक्षा में बेहद कम समय बचा है इसलिए छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी तेज कर दें।