मुगलसराय। ७ डेज फांउडेशन द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शाहकुटी के मलिन बस्ती में गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीओ अनिरुद्घ सिंह रहे जिन्होंने गरीबों में कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर सीओ ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा यह अच्छी पहल है। हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर गरीबों के हित में नेक कार्य करना चाहिए। जिससे गरीब परिवार को जहां सहयोग मिलेगा वही अन्य को गरीबों के हित में कार्य करने का संदेश जायेगा। अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने कहा कि इस भयंकर ठंड में समाज के अन्य लोगों को भी सहयोग करना चाहिए जिससे की हम अधिक से अधिक लोगों को ठंड से बचा सकेंगे। एवं उन्हें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। हमारा प्रयास रहेगा कि जो हमारे समाज में गरीब व असहाय लोग हैं उन्हे साथ लेकर चले। हम और हमारे बच्चे त्योहारों में खुशियां मनाये और हमारे ही देश, प्रदेश व गांव में रहने वाले बच्चे रोटी के लिए तरसे तो यह उचित नहीं है। थोड़ा ही सही अगर हम उनकी मदद कर देंगे तो वे भी त्योहार हंसी खुशी के साथ मना सकते हैं। यही हम सबका कर्तव्य बनता है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्य पूजा, आशा, संस्कार, रोहन, अभिषेक डॉ कुमार, मनोज, शीला मौजूद रहे।