चंदौली

चंदौली। हनुमान प्रतिमा का किया स्थापना


चंदौली। सदर विकास खण्ड के कैली रोड केशवपुर गांव मे शनिवार को हनुमान जी की मुर्ति को सुबह में उमाशंकर तिवारी पत्नी कलावती तिवारी ने पूरे विधि.विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर पूरे गांव मे बजरंग बली के उद्घोष के साथ हनुमान जी की मूर्ति को घुमाया गया और पूरे गांव भ्रमण के बाद हनुमान जी की मूर्ती को मंदिर मे पण्डित महाराज के दव्रा मन्त्रों चार के साथ स्थापित किया गया। मौके भक्तगण हनुमान जी का उद्घोष करते रहे। जिससे पूरा गांव गुंजायमान रहा। उमाशंकर तिवारी व उनकी पत्नी कलावती तिवारी ने पूरे गांव के सुख शान्ति के लिए हनुमान जी से प्रार्थना की और अपने परिवार के सुख चैन की कामना की। इस दौरान टिंकू तिवारी, आलोक तिवारी, अंकुर तिवारी, आनन्द शंकर तिवारी, अंकुश तिवारी, मणि शंकर तिवारी, राहुल तिवारी, अभय शंकर तिवारी, चींटू, पंकज तिवारी, बिट्टू तिवारी, सोनी तिवारी, अंजली तिवारी, सुरभि तिवारी, सोनल तिवारी, माया तिवारी, सुषमा तिवारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।