News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

मनप्रीत बादल के इस्तीफे से पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, थामेंगे बीजेपी का दामन


चंडीगढ़, । पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 पन्नों का पत्र भी लिखा है जो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी किया है। वह आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे। 

मनप्रीत बादल के करीबी रिश्तेदार जगजीत सिंह जोहल ने पुष्टि की है कि मनप्रीत बादल भाजपा में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्टी को पंजाब में झटके दे रही है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ सहित करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की थी। अब मनप्रीत के रूप में एक और बड़ा झटका दिया है।

ट्विटर पर किया इस्तीफे का ऐलान

मनप्रीत सिंह बादल ने ट्विटर के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सात साल पहले मैंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी में विलय कर दिया था। मैंने ऐसा बड़ी आशा के साथ किया था। शुरुआती उत्साह के बाद मेरा मोहभंग हो गया।