कीव यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बड़ा हेलीकॅाप्टर हादसा (Helicopter Crash in Ukraine) हुआ है। बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर ब्रोवेरी टाउन में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। कीव रीजन के गवर्नर ने बुधवार को जानकारी दी कि बुधवार को एक हेलीकॉप्टर एक आवासीय इमारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।
दुर्घटना पर रूस ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है
अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि, इस दुर्घटना पर रूस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने जानकारी दी कि इस हादसे में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘हम हताहतों और परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।’ बता दें कि सोशल मीडिया पर हेलीकॅाप्टर हादसे की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि लोग चीख-पुकार मचा रहे हैं।