Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur: गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए 22 साल के लड़के बन गए लुटेरे


 कानपुर : कमिश्नरेट पुलिस ने पश्चिम जोन में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अपनी महिला मित्रों का शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे। गिरोह के पांच सदस्यों को सचेंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास लूटा गया लोडर और 12 मोबाइल बरामद किए हैं।

पिछले दिनों अपराधियों का एक गिरोह सचेंडी थानाक्षेत्र में रिलायंस वेयर हाउस में वारदात को अंजाम देने के लिए रात में दाखिल हुआ। वहां अधिक संख्या में लोगों के होने की वजह से उन्होंने इरादा बदल दिया। हालांकि लौट रहे बदमाशों ने वेयर हाउस के गार्ड को मारपीट करके वहां खड़ा लोडर लूट लिया था। इस मामले में सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने रावतपुर के गोल मंदिर मसवानपुर निवासी कृष्णा यादव, अर्मापुर स्टेट निवासी गौरव शुक्ला और मसवानपुर बड़ा मंदिर के करन यादव को पकड़ा। इनसे लूटा गया लोडर भी बरामद हो गया।

पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ की तो सामने आया कि यह एक गिरोह है, जोकि लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है। इनसे गिरोह के छह अन्य सदस्यों के नाम सामने आए। पूछताछ के बाद पुलिस ने मसवानपुर निवासी अभिजीत उर्फ गिलहरी और उसके पड़ोसी अभिषेक उर्फ चेला को भी पकड़ लिया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरोह के नौ सदस्यों में से कई की महिला मित्र हैं और उनका खर्च उठाने के लिए सभी अपराध की वारदातों को अंजाम देते थे।

गिरोह के सदस्य अधिक पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन एक दो को छोड़कर सभी की उम्र 22 वर्ष से कम है। पांचों आरोपितों की शिनाख्त पर पुलिस ने लूटे गए 12 मोबाइल बरामद किए। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से तीन तमंचा, छह कारतूस, लूट में प्रयोग की जाने वाली दो बाइक बरामद हुई हैं। आरोपितों ने रावतपुर, बिठूर, कल्याणपुर, सचेंडी में 15 से 20 जगहों पर मोबाइल लूट, चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

फरार आरोपितों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि जो चार आरोपित फरार हैं, उनके खिलाफ 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टीम को मिले 25 हजार रुपये

लुटेरों का गिरोह पकड़ने वाली टीम में सचेंडी इंस्पेक्टर प्रद्युम्न कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रेमवीर सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप पलावत, पवन प्रताप, मनीष राना आदि शामिल थे। डीसीपी ने टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।