Latest News राजस्थान

Rajasthan Budget: प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही,


जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में सरकार प्रदेश का बजट (Budget) पेश कर दिया है. अब आज से उस पर बहस (Debate) की शुरुआत होगी. इसमें आज कई विभागों से जुड़े सवाल उठाये जायेंगे. आज तारांकित प्रश्नों की सूची में 16 प्रश्न शामिल हैं. वहीं अतारांकित प्रश्नों की सूची 17 प्रश्न हैं. आज उद्योग, चिकित्सा, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास और जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल सदन में आयेंगे. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई.

बुधवार को 2 घंटे 47 मिनट लंबा बजट भाषण दिया:
इससे पहले बुधवार को सीएम गहलोत ने बुधवार को 2 घंटे 47 मिनट लंबा बजट भाषण दिया. यह अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण है. इससे पहले पिछले साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे लंबा दो घंटे 40 मिनट का बजट भाषण दिया था.

गहलोत ने 2 लाख 50 हजार 747 करोड़ का बजट पेश किया:
गहलोत ने 2 लाख 50 हजार 747 करोड़ का बजट पेश किया जो पिछले साल के बजट से 25 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है. पिछले साल वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2 लाख 25 हजार 731 करोड़ का बजट पेश किया गया था. बाद में सरकार ने रिवाइज्ड एस्टीमेट में इसे बढाकर 2 लाख 48 हजार करोड़ कर दिया. बजट अनुमान से ज्यादा खर्च का कारण कोविड को बताया जा रहा है.

मौजूदा कर प्रस्तावों में कोई नया कर नहीं लगाया:
मुख्यमंत्री ने खाली चल रहे सरकारी खजाने को भरने के लिए मौजूदा कर प्रस्तावों में कोई नया कर नहीं लगाया है. गहलोत सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय संसाधन जुटाने की है. इसके लिए सरकार को केन्द्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ेगा. यदि केंद्र सरकार अपने हाथ पीछे खींच लेती है तो राज्य की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो सकती है.