Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Biden ने Green Card Applicants पर लगा बैन हटाया


वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का एक और फैसला पलट दिया है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा भारतीयों (Indians) को होगा. बाइडेन ने ग्रीन कार्ड (Green Card) पर लगाई गई रोक को हटा दिया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि यह अमेरिका (America) में वैध आव्रजन को रोक रहा था. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी का हवाला देते हुए ग्रीन कार्ड जारी करने और ग्रीन कार्ड धारकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

Trump ने बताया था खतरा

राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से जो बाइडेन (Joe Biden) अब तक ट्रंप के कई फैसले पलट चुके हैं. ग्रीन कार्ड (Green Card) पर रोक हटाने के उनके ताजा फैसले का सबसे ज्यादा फायदा भारतीयों को होगा. डोनाल्‍ड ट्रंप ने पिछले साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए 2020 के अंत तक ग्रीन कार्ड जारी करने और ग्रीन कार्ड होल्डर के अमेरिका में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी, जिसे बाद में उन्होंने मार्च, 2021 के अंत तक बढ़ा दिया. ट्रंप ने प्रवासियों को अमेरिकी श्रम बाजार के लिए खतरा बताते हुए कहा था कि उन्होंने देशवासियों के हित में यह फैसला लिया है.

‘यह America के हित में नहीं’

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलटते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वैध आव्रजन को रोकना अमेरिका के हित में नहीं है. बल्कि इससे अमेरिका को नुकसान पहुंचता है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों या वैध स्थायी निवासियों के परिवार के सदस्यों को यहां उनके परिवारों से मिलने से रोकना शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि यह अमेरिका के उद्योगों को भी प्रभावित करता है, जिसका विश्वभर के प्रतिभाशाली लोग हिस्सा हैं. वहीं, अमेरिकी आव्रजन वकील संघ के अनुसार, ट्रंप के आदेशों से अधिकतर आव्रजन वीजा पर रोक लग गई थी.