Latest News बंगाल

BJP अध्यक्ष नड्डा ने लॉन्च किया ‘सोनार बांग्ला’ कैंपेन,


विधानसभा चुनाव के भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में “सोनार बांग्ला” अभियान शुरू किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राज्य बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। पार्टी इस अभियान के तहत विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करने से पहले दो करोड़ लोगों से सुझाव लेगी।

2 करोड़ लोगों तक अपने कैंपेन को लेकर जाएगी BJP

इस अभियान के तहत पार्टी 2 करोड़ लोगों तक अपने कैंपेन को लेकर जाएगी और मेनिफेस्टो को लेकर उनसे सुझाव मांगेगे जाएंगे। इसके करीब 30,000 सुझाव पेटिका राखी जाएंगी। प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों में से प्रत्येक में करीब 100 बक्से रखे जाएंगे। 50 बक्से लेकर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे, जबकि 50 बक्सों को शहरों के मुख्य स्थानों पर रखा जाएगा।

अभियान की शुरुआत करते हुए नड्डा ने कहा कि यह अभियान पार्टी की ओर से पूरे सूबे में 3 से 20 मार्च तक चलेगा। हम पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित इतिहास में स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिम चंद्र चटर्जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर के योगदान के साथ ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी। इससे राज्य के 73 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

ममता सरकार पर नड्डा का वार

यहां डेंगू फैला, मैं स्वास्थ्य मंत्री की दृ​ष्टि से ममता जी से कहता था कि मुझे डेंगू की रिपोर्ट दो, वो डॉक्टर को धमकी देती थीं कि यहां से कोई रिपोर्टिंग नहीं होगी। कोरोना में सेंट्रल टीम भेजी थी, आपने उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया। उन्होंने कहा कि आज 40 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है और बंगाल में 1.92 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है। इन खातों में कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को 500-500 रुपये की सहायता राशि भेजी है।