चकिया। स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्था के एएमडी श्यामजी सिंह को अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन स्कूल मैनेजमेंट से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 15 जनवरी को आगरा के ताज होटल के कन्वेंशन हॉल में आयोजित सीबीएसई शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधकों के तीसरे वार्षिक सम्मेलन के दौरान दिया गया। आगरा के ताज होटल के कन्वेंशन हॉल में 15 जनवरी को सीबीएसई एनुअल कन्वेंशन सोसाइटी मीट अप स्कूल मैनेजर आरोहण का आयोजन किया गया था। यह आयोजन सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया था। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अनुराग त्रिपाठी, प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास और यूपी स्टेट सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम पचौरी मौजूद थे। शनिवार को अवार्ड मिलने के बाद एसआरबीएस के एएमडी श्याम जी सिंह सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस में पहुंचे जहां विद्यालय के अध्यापकों कर्मचारियों ने माला पहला कर उनका भव्य स्वागत किया। श्याम जी सिंह को अवार्ड मिलने की जानकारी होने पर चकिया क्षेत्र में भी हर्ष का माहौल व्याप्त रहा। स्वागत के दौरान मनीष खन्ना, सपना मौर्या, सुषमा विश्वकर्मा रजनीकांत त्रिपाठी, मनोज कुमार नीलम मौजूद रहे।