चंदौली

चंदौली।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन


मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर में शुक्रवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना से हम सभी में चुनौतियों से निपटने का गुण विकसित होता है। मैदान में रहने से मिट्टी से जुड़ाव होता है जिससे शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ व प्रसन्न रहता है। खेलो इंडिया के माध्यम से सरकार खिलाडिय़ों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडिय़ों की भर्ती की प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया है जिसका उद्देश्य प्रदेश में स्तरीय खिलाड़ी पैदा हो। अध्यक्षीय संबोधन देते हुए राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय खेल व खिलाडिय़ों की सुविधा बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रो उदयन मिश्र ने किया। संचालन प्रो मनोज ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो संजय पाण्डेय ने किया । छात्रों में चाहत सिंह व छात्राओं में संयुक्त रूप से नेहा व कंचन यादव चैंपियन रहे। पुरुष 100 मीटर में शिवम् प्रथम, मनीष द्वितीय व शिवम् मिश्र तृतीय रहे। 200 मीटर पुरुष में नीतीश प्रथम, अमित द्वितीय व पवन तृतीय रहे। इस अवसर पर प्रो संजय पाण्डेय, प्रो राजीव कुमार, प्रो इशरत, प्रो अमित, प्रो धनंजय, प्रो अजीत, डा गुलजबी, डा भावना, डा विजयलक्ष्मी, डा शशिकला, डा मीना, डा सारिका, डा विवेक, डा विनोद, डा अमितेश, डा आशुतोष,डा शरद, डा धर्मेन्द्र, डा कामेश आदि रहे।