JEE Main 2023 January Session: हजार किलोमीटर से अधिक दूर और बिना-च्वाइस के आवंटित एग्जाम सेंटर, बिहार बोर्ड इंटर मैथ पेपर से डेट-क्लैश के बीच 8.6 लाख पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 24 जनवरी से शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी को ही जारी कर दिए, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए इस परीक्षा के पेपर 1 का आयोजन 24, 25, 29, 30 और 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को दो-दो पालियों में तथा पेपर 2 का 28 जनवरी की सिर्फ दूसरी पाली में करेगा।
JEE Main 2023 जनवरी सेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
यह भी पढ़ें – JEE Main 2023: 500 हो या 1200 किमी दूर एग्जाम सेंटर, परीक्षा नहीं होगी स्थगित, नये शेड्यूल से अब डेट-क्लैश
JEE Main 2023: जानें Unfair Means UFM के नियम और गाइडलाइंस
एक तरफ जहां जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन के लिए 8.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए एनटीए ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं, उम्मीदवारों की भी तैयारियां अपने अंतिम चरण में होंगी। इस बीच उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा के दौरान उन्हें एडमिट कार्ड पर दिए गए विभिन्न निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ Unfair Means UFM के नियमों का भी ध्यान रखना होगा। आइए इसे जानते हैं:
- ‘अनफेयर मींस प्रैक्टिस’ उसे माना जाता है जिससे किसी उम्मीदवार को अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा अनुचित लाभ दे रहा हो।
- किसी भी प्रतिबंधित वस्तु को रखना या उपयोग करना ‘अनफेयर मींस प्रैक्टिस – UFM’ माना जाएगा।
- इन वस्तुओं में कोई स्टेशनरी आइटम, संचार उपकरण, सहायक उपकरण, खाने योग्य वस्तु, गहने, या कोई अन्य सामग्री जो कि जरूरी नहीं, आदि शामिल है।
- अपने स्थान पर किसी और को एग्जाम अटेम्प्ट के लिए बैठाना या नकल के लिए सामग्री तैयार करना।
- जेईई (मेन) परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा समय-समय पर जारी किए गए परीक्षा नियमों या किसी भी निर्देश का उल्लंघन करना।
- अन्य उम्मीदवारों को कदाचार में संलग्न होने में सहायता करना, किसी भी प्रकार की सहायता देना या प्राप्त करना
- प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से या ऐसा करने का प्रयास करना।
- परीक्षा केंद्र में परीक्षा के समय के दौरान परीक्षाकर्मचारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क करना या संचार करना या ऐसा करने का प्रयास करना।
- परीक्षा के संचालन से जुड़े किसी भी अधिकारी को धमकी देना या उम्मीदवारों में से किसी को धमकी देना।
- किसी अन्य अवांछनीय विधि या साधन का उपयोग करना या उपयोग करने का प्रयास करना।
- प्रवेश पत्र, रैंक पत्र, स्व-घोषणा, आदि जैसे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स में हेर-फेर करना और फेक बनाना।
- परीक्षा केंद्र/हॉल में जबरन प्रवेश या निकास का प्रयास करना।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग या उपयोग करने का प्रयास करना।
- आवेदन फॉर्म में अपलोड किए गए फोटो व सिग्नेचर से अलग एडमिट कार्ड पर गलत / मॉर्फ्ड फोटोग्राफ / हस्ताक्षर लगाना।
- जेईई मेन जनवरी 2023 परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन में बाधा उत्पन्न करना।
- एनटीए द्वारा अनुचित साधनों के रूप में घोषित कोई अन्य कदाचार में लिप्त पाया जाना।
- एक से अधिक JEE Main 2023 अप्लीकेशन नंबर वाला उम्मीदवार भी UFM में लिप्त माना जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।