चंदौली

चंदौली। आरपीएफ ने यात्रियों को किया जागरुक


मुगलसराय। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू जंक्शन पर सासाराम के मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ एवम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की टीम द्वारा प्लेटफार्म पर एवम् ट्रेनों में यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे रेल यात्रियों को अपने यात्रा के दौरान सुरक्षित एवम सतर्क रहने, अपने सामान, बैग, मोबाईल, लैपटॉप आदि पर स्वयं निगरानी रखने, पॉकेटमारो से सावधान रहने रेलवे ट्रैक अनाधिकृत रुप से पार न करने, अनजान लोगों से दोस्ती न करने, किसी सह यात्री द्वारा दिया गया किसी प्रकार का कोई भी खाने पीने का सामान नहीं लेने, नशाखुरानी से सावधान रहने, कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर आरपीएफ या जीआरपी को तुरन्त सूचित करने, रेल परिसर में जहां तहां गंदगी न फैलाने व हमेशा कूड़ेदान का इस्तेमाल करने, पोर्टिको एरिया में अपने अपने गाड़ी को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करने तथा रेलवे में कोई भी समस्या होने पर हमेशा रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 का इस्तेमाल करने।