Latest News पटना बिहार

Bihar: पूर्व सांसद के साथ मारपीट को लेकर आंदोलन के मूड में BJP


भागलपुर। पूर्व सांसद अनिल यादव के साथ विधायक गोपाल मंडल के मारपीट करने के मामले पर भाजपा आंदोलन के मूड में है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेताओं ने पूर्व सांसद से घटनाक्रम की जानकारी ली। अनिल यादव ने इस मामले को लेकर नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है।

पूर्व सांसद अनिल यादव ने शिकायत में कहा कि विधायक गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री और मेरे खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवगछिया पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन के लिए गया था। वहां विधायक गोपाल मंडल भी थे। झंडारोहण के बाद विधायक ने दबंगई दिखाते हुए मुझे गाली दी और हथियार तान दिया। विधायक ने धमकी दी कि दस दिनों के अंदर तुमको उठा लूंगा।

इधर, आवेदन लेकर पूर्व सांसद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए दरभंगा रवाना हो गए। वहां वे विधानसभा में विरोधी दल के नेता सहित अन्य नेताओं को आवेदन देंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस मामले को रखा जाएगा। बैठक में पार्टी कुछ निर्णय ले सकती है।

बिहपुर विधायक ने भी गोपाल मंडल पर लगाया आरोप

पूर्व सांसद के पक्ष में बिहपुर के विधायक ई. शैलेंद्र और जिलाधायक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता खड़े हो गए हैं। ई. शैलेंद्र ने कहा कि गोपाल मंडल राजनीति करने वाले नेता नहीं हैं, वे गुंडा हैं। उनका बेटा जेल में है पर उन्हें शर्म नहीं आ रही है। उनका मन काफी बढ़ा हुआ है। वे मुझे भी गाली दे चुके हैं। उन्हें अब पूरी दुनिया जान चुकी है। इसका जवाब दिया जाएगा।

 

अनिल यादव ने कहा कि विधायक दिन में वार नहीं कर सकते लेकिन अंधेरे में किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। अब विधायक की दबंगई नहीं चलने दी जाएगी। विधायक ने कार्यक्रम से मुझे निकालने का प्रयास किया। गाली भी दी। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गोपाल मंडल ने लगाया-बदतमीजी करने का आरोप

वहीं, गोपाल मंडल का कहना है कि पूर्व सांसद ने जदयू जिलाध्यक्ष को सोफा पर से उठा दिया और पीछे बैठने के लिए कहा। इसके बाद वे बदतमीजी करने लगे, जो बर्दाश्त से बाहर हो गया। इस मामले में जदयू और राजद के अन्य नेता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।