चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में मंगलवार को सदर तहसील सभागार चन्दौली में प्री .ट्रायल मोटर दुघर्टना दावा से सम्बन्धित एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण चन्दौली श्री नरेन्द्र कुमार झा, श्रीमान अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल, बीमा कम्पनियों के अधिवक्तागण तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति में मोटर दुर्घटना दावा सम्बन्धी प्रि.ट्रायल सम्पन्न हुआ। जिसमें ११ फरवरी शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में बैठक में सभी पदाधिकारीगण को पूणकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल की तरफ से समस्त बिन्दुओ पर चर्चा की गयी और यह निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण कराया जाय साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उपरोक्त तिथि को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले 02 फरवरी को प्री.ट्रायल का आयोजन करे जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तराण किया जा सके।