नवादा। पटना-रांची रोड पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। नवादा जिले के अमेरिका बीघा गांव के एनएच 20 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9.30 बजे एक ट्रक ने दो ई-रिक्शा, दो ऑटोरिक्शा और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, घायलों में एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक टोटो सड़क किनारे खड़ी थी। टोटो में बैठे बच्चों के लिए अभिभावक कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान गए थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दो टेंपो और दो टोटो को टक्कर मार दी। इसमें एक बाइक भी चपेट में आ गई। हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरे सामान दुर्घटना की विभीषका बयां कर रहे हैं।
चार साल की मासूम और मजदूर की मौके पर मौत
हादसे में परमेश्वर मांझी, उम्र 50 वर्ष, गांव अमरपुर, नवादा की भी मौत हो गई। परमेश्वर पेशे से मजदूर थे। वे मजदूरी करने के लिए अपने घर से निकलकर अमेरिका बीघा बाजार पहुंचे थे। तभी गिट्टी लदे हुए ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में एक बच्ची परी कुमारी, उम्र 4 साल, पिता मिथलेश साव, मन्जॉर वारिसलीगंज की भी जान चली गई।
एक बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
सड़क हादसे में 5 साल की एक बच्ची पीहू कुमारी भी घायल हो गई थी। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पीहू की भी मौत हो गई। जिसके बाद इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। सभी शादी समारोह से टोटो में बैठकर लौट रहे थे।
एनएच पर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने से हादसे हुआ है। एनएच के पास अमेरिका बीघा बाजार है, जहां से वाहन चालक और राहगीर बेखौफ आर-पार हो जाते हैं। यहां पर कोई साइन बोर्ड या गतिरोध भी नहीं बना हुआ है। ना ही कोई सुरक्षाकर्मी इस बाजार में तैनात है। जबकि एनएच होने के कारण यहां गाड़ियों की रफ्तार दोगुनी हो गई है, जो हादसों का कारण बन रही है।