: यूपी रोडवेज में कंडक्टर भर्ती के मौंको का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, बलिया और मऊ जिलों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के लिए कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह भर्ती संविदा के आधार थर्ड पार्टी (पाथवेज कॉर्पोरेट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड) मोड में की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in के पर संचालित की जा रही है और निर्धारित योग्यता रखने वाला आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- UP Roadways Recruitment 2023: यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस संविदा (थर्ड पार्टी) भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन अपेक्षित हैं। वहीं, निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 10 से 20 हजार (12,242) रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत यूपी सेवायोजन पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।