News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Airport: IGI एयरपोर्ट पर RBI के फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ाए 3 संदिग्ध, गिरफ्तार


नई दिल्ली, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को RBI के फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है। एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट ने तीनों संदिग्धों को जांच के दौरान पकड़ा। सीआईएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर उनकी जांच जारी है। 

जानकारी के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने बैग की भौतिक जांच के दौरान पता फर्जी दस्तावेजों को बरामद किया है। यात्री की पहचान राहुल के रूप में की गई, जो दो सह-यात्रियों अब्दुल इरफान और अर्पिताराज के साथ यात्रा कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीनों यात्रियों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार भर कर लिया है। सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक हरि किशन ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर शुक्रवार शाम को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के सामान में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के नाम वाले संदिग्ध दस्तावेज और भारतीय राज्य प्रतीक ‘अशोक’ के साथ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए है।