News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Aero India में राफेल, तेजस, मिग-29 ने दिखाई अपनी ताकत,


बेंगलुरु, Aero India 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश रक्षा क्षेत्र का प्रमुख खिलाड़ी बनने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा और न ही कोई कसर छोड़ेगा। बता दें कि एयरो इंडिया शो 2023 के दौरान भारतीय वायु सेना के ताकत की झलक भी दिखाई दी। आप भी तस्वीरों के जरिए वायु सेना की हवाई ताकत को देखें।

भारतीय वायु सेना ने किया शक्ति का प्रदर्शन

भारतीय वायु सेना के राफेल विमान ने बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पर एयरो इंडिया 2023 के दौरान उड़ान भरी।

jagran

भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सारंग के हेलीकॉप्टरों ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस में शक्ति का प्रदर्शन किया।

jagran

इसके साथ ही IAF की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर बेस में परफॉर्म किया।

jagran

भारतीय वायु सेना के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान उड़ान भरी।

jagran

एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट HLFT-42 सुर्खियों का केंद्र रहा। इसकी टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगी है, जिसमें लिखा है कि तूफान आ रहा है।

jagran

भारतीय वायु सेना के तेजस विमान ने एयरो इंडिया 2023 में शक्ति प्रदर्शन किया।

jagran

भारतीय वायु सेना का ईएमबी-145, एसयू-30 और मिग-29 ने एयरो इंडिया 2023 में हिस्सा लिया।

 

इसके अलावा भारतीय वायु सेना के विंटेज विमान डगलस डीसी-3 डकोटा ने एयरो इंडिया 2023 में उड़ान भरी।

jagran

100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा

आपको बता दें कि इस आयोजन में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। साथ ही भारत के एमएसएमई, स्टार्टअप के साथ-साथ प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियां इस आयोजन में भाग ले रही हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एयरो इंडिया शो 2023 में भारतीय वायु सेना का एक शानदार प्रदर्शन देखा। उन्होंने इस कार्यक्रम का स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।